Tuesday, 24 October 2017

Manav sarir health care 4

हल्दी के औषधिय गुण:--
1.हल्दी के रस में शहद मिलाकर सेवन करने से वक्षस्थल में एकत्र कफ शीघ्रता से निकलता है और खांसी का प्रकोप नष्ट होता है।
2.कच्ची हल्दी के रस में चुकंदर के पत्तों का रस मिलाकर सिर में लगाने से बाल उगने लगते हैं।गंजेपन की विकृति नष्ट होती है।बाल सुंदर और आकर्षक बनते हैं ।
3.ग्वारपाठे के गूदे के साथ हल्दी को पीसकर बवासीर के मस्सो पर लेप करने से अंकुर शीघ्र नष्ट होते है
4.उबले हुए दूध के साथ 2-3 ग्राम हल्दी का चूर्ण सेवन करने से जुकाम शीघ्र नष्ट होता है।
5.हल्दी और मेथी के दानों का चूर्ण प्रातःकाल जल से सेवन करने से मधुमेह रोग में बहुत लाभ होता है।
6.हल्के गर्म पानी में हल्दी का थोड़ा सा चूर्ण मिलाकर कुल्ले करने से मुंह के छाले नष्ट होते हैं ।

No comments: